जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने राज्य के मुख्य सचिव, नगर विकास विभाग सचिव एवं राज्य नगर विकास प्राधिकार के निदेशक से जमशेदपुर में नागरिक सुविधाओं के बारे वार्ता किया और उन्हें बताया कि जमशेदपुर में वैधानिक नगर निकाय नहीं होने तथा टाटा लीज़ नवीकरण समझौता- 2005 के प्रावधान के अनुरूप नागरिक सुविधाएं जमशेदपुर के नागरिकों को उपलब्ध नहीं होने के कारण लीज़ क्षेत्र के भीतर और बाहर की अनेक बस्तियों में पानी, बिजली, सफ़ाई, जल निकासी एवं अन्य सुविधाएं मिलने में कठिनाई हो रही है.उन्होंने एक साथ करीब छह बिंदूओं की ओर सरकार का ध्यान दिलाया, जिसको लेकर सरकार के स्तर पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाने का भी आग्रह किया.
इन बिंदूओं की ओर सरयू राय ने दी जानकारी : (नीचे देखे पूरी खबर)
- बरसात शुरू होने के पहले शहर से गुजरने वाले बड़े नालों की गहराई तक सफ़ाई कराई जाये ताकि बसावट वाले क्षेत्रों में इनका पानी नहीं घुसे. देखा गया है कि हाल में कुछ घंटे की बारिश में नालों का पानी बस्तियों में घुस गया था. उन्होंने आश्वासन दिया कि हर हालत में नालों की उडाही बरसात के पहले कराई जायेगी. इसके लिये कंपनी को लिखित आदेश भेजा जायेगा.
- सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर के जिन क्षेत्रों में टाटा लीज़ समझौता के अनुसार कंपनी नागरिक सुविधाएं दे रही है उसकी देखरेख के लिये सरकार और कंपनी की संयुक्त समिति बनाई जाये. इस पर मुख्य सचिव एवं नगर विकास सचिव ने कहा कि शीघ्र ही मुख्य सचिव के स्तर पर इसके लिये संबंधित विभागों की बैठक बुलाई जायेगी और नागरिक सुविधाओं की आपूर्ति के लिये एक समिति गठित की जायेगी.
- सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर में वैधानिक नगर निकाय नहीं होने से यहां के घरों एवं संस्थानों के भवनों को होल्डिंग्स नम्बर नहीं मिल रहा है. होल्डिंग्स टैक्स से आय के अभाव की क्षतिपूर्ती सरकार को जमशेदपुर के लिये विशेष वित्तीय अनुदान नागरिक सुविधा मद में देना चाहिये. इस पर उन्होंने कहा कि आज तक किसी ने यह मांग नहीं उठाया है. इस बारे में ठोस प्रस्ताव मिलने पर सरकार विचार करेगी.
- सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर की बस्तियों में जल-मल निकासी सिस्टम नहीं होने के कारण कई इलाक़ों में सिवरेज का बहाव सीधे नालों एवं नदियों में होने से नदी जल दूषित होने की ओर तथा लीज़ क्षेत्र के कई भागों में कंपनी का सिवरेज सिस्टम पुराना होने के कारण निष्प्रभावी होने की ओर उनका ध्यान खींचा और जमशेदपुर के बस्ती एवं लीज़ क्षेत्र में सिवरेज सिस्टम दुरुस्त करने के लिये कहा तथा कहा कि कंपनी और जेएनएसी की एक संयुक्त समिति इसके लिये बनाई जाये. इस पर विचार करने का आश्वासन उन्होंने दिया.
- सरयू राय ने उनसे मोहरदा पेयजल परियोजना फ़ेज़-2 तैयार करने की मांग की और कहा कि मोहरदा पेयजल परियोजना के संचालन के लिये सरकार और कंपनी के बीच हुआ समझौता 31 मई 2022 को समाप्त हो रहा है. उसके पहले इसका नवीकरण हो जाए तो उन्होंने बताया कि इसके लिये जेएनएसी से एक रिपोर्ट प्राप्त हुआ है, इस पर विचार हो रहा है.
- सरयू राय ने जमशेदपुर के लचर ट्रैफ़िक सिस्टम के बारे में चर्चा की और कहा कि हर रोज़ किसी न किसी की मौत हो रही है. इसे सुधारने के लिये सरयू राय ने अपना सुझाव दिया तो उन्होंने कहा कि यह सरकार के पास विचाराधीन है.