
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित रेलवे स्कूल को बंद करने की नोटिस जारी की गई है. इससे स्थानीय लोगों में छात्रों के भविष्य को लेकर चिंता उत्पन्न हो गया है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने एईएन के माध्यम से महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा है. अक्टूबर माह में रेलवे द्वारा बागबेड़ा स्थित रेलवे स्कूल को बंद करने का नोटिस जारी किया गया है. वहीं स्थानीय लोग जिला परिषद के नेतृत्व में खास महल स्थित एईएन कार्यालय पहुंचे, और अपनी मांगों से संबंधित एक मांगपत्र महाप्रबंधक के नाम सौंपा. जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने बताया कि रेलवे स्कूल में रेल कर्मचारियों के बच्चों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के बच्चे भी पढ़ते हैं. अचानक स्कूल बंद करने के फरमान से कक्षा 6 से लेकर 10वीं तक के बच्चों में तनाव उत्पन्न हो गया है. कक्षा 6 से लेकर 10वीं तक के बच्चों का भविष्य अधर में लटक जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले कक्षा 6 से लेकर 10वीं तक के बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था रेल प्रबंधन करे. तब स्कूल बंद करने की सोचे, अन्यथा जब तक कक्षा 6 से दसवीं तक के बच्चों की बोर्ड परीक्षा न हो जाए तब तक स्कूल बंद न हो. उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा गया है, बावजूद मांग नहीं मानी गई तो सभी छात्र उनके अभिभावकों के साथ स्थानीय लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.