जमशेदपुर : सोनारी मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार पोद्दार के नेतृत्व में मंडल कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भाजपा के वरिष्ठ जनों को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने अटल चौक स्थित भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी की. तत्पश्चात मौनी बाबा मंदिर में नव नियुक्त पदाधिकारियों ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान सम्मानित होनेवालों में पूर्व सांसद आभा महतो, देवेन्द्र सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पूरन वर्मा, ओम् प्रकाश सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, गोपाल लहरी, जिला विशेष आमंत्रित सदस्य दीपक पारीक, जिला कार्य समिति सदस्य सुनील सिंह, पूर्व महामंत्री प्रदीप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर सिंह, अरुण तिवारी, दिनेश पांडेय, पंचम जंघेल, प्यारे लाल साहू, सुदीप चौधरी, जनसंघ काल के देवेन्द्र सिंह व अन्य शामिल हैं. (नीचे भी पढ़ें)
कार्यक्रम में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार, उपाध्यक्ष खेलावन वर्मा, संजय रजक, सुकुमार गोराई, सतेंद्र सिंह यादव, मंडल महामंत्री, नारायण प्रसाद, किशोर साहू, मंत्री शंकर सिंह, हीरालाल रजक, राहुल तिवारी, नरेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष विकास साहू, सह कोषाध्यक्ष लक्ष्मी देवी, कार्यालय मंत्री भरत भूषण, सुनील राय, आई टी सेल प्रभारी मनीष साहू, गणेश साहू, मीडिया प्रभारी अनिर्वाण राय, रिंकू प्रसाद, सोशल मीडिया प्रभारी दीपक नाग, प्रिंस यादव, सुबोध कर्मकार, संदीप पाण्डेय, गोपाल महतो, शिवचरण कर्मकार, वरिष्ठ नेता डॉ दीपक घोष, देवेंद्र साहू, शंकर राव, शशि कर्मकार, समीर पोद्दार, अभिषेक सिंह, राजकुमार प्रसाद, महिला नेत्री सरस्वती देवी, ललित नारायण साहू, सुखदेव सिंह, राहुल सिंह एवं मंडल के वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए.