बहरागोड़ा : ओड़िशा के मयूरभंज जिला के 56 जोन, जिला परिषद चुनाव के प्रत्याशी प्रदीप महातो के समर्थन मे बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने चुनाव प्रचार किया. विधायक श्री महंती ने झामुमो के उम्मीदवार के पक्ष मे विभिन्न पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान विधायक समीर महंती ने कहा कि पंचायत चुनाव में ग्रामीण संगठित होकर झामुमो प्रत्याशी और समर्थन उम्मीदवार को वोट देकर पंचायत के विकास की बागडोर सौंपें. कहा कि पार्टी प्रत्याशी उम्मीदवार के जीत ग्रामीणों का जीत होगा और लोगों को उनका हक और अधिकार मिलेगा. पंचायत में विकास को गति मिलेगा. मौके पर महेश हैम्ब्राम, ओडिशा झामुमो महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बेटी अंजली सोरेन,पवन कुमार, प्रत्याशी प्रदीप माहतो, बहलदा के पूर्व विधायक प्रहलाद पूर्ती, समीर दास, पिंटू दास,सुंदर मोहन सिंह, ज्ञान रंजन पटनायक, लक्ष्मण सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे.
Jamshepur-rural : मयूरभंज में बहरागोड़ा विधायक ने किया झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार
[metaslider id=15963 cssclass=””]