jharkhand-bjp-arjun-munda-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा-केंद्र के कृषि सुधार अधिनियमों से किसानों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी, स्थिति और बेहतर होगी

राशिफल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा संवाददाता सम्मेलन में.

रांची : केंद्र सरकार में जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि कृषि सुधार अधिनियम से किसानों को काफी लाभ होगा. उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उनकी हालत में और सुधार होगा. श्री मुंडा रांची में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि किसानों के लिए लाये गये बिल को लेकर कांग्रेस समेत कई संगठन है, जो अफवाह उड़ा रहे है. इस तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस अधिनियम से अर्थव्यवस्था में हिस्सेदार के तौर पर किसान काम करेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति और अच्छी होगी. इस कानून में किसानों के हितों को ध्यान में रखते बनाया गया है ताकि उनके पास अपनी उपज को खुले बाजार में बेचने के कई विकल्प मौजूद है. वे लोग चाहे तो मंडी में भी बेच सकते है जबकि अनाज को जहां खुला बाजार में चाहें वे लोग बेच सकते है. फसल के लिए एडवांस में ही एग्रीमेंट एक जैसा हो सकेगा, जिससे देश की अर्थव्यवस्था में किसानों की भूमिका अहम हो जायेगी. यह एक्ट किसानों के सशक्तिकरण के लिए लायी गयी है, जिसका लाभ कालांतर में किसानों को भी दिखने लगेगा.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!