
रांची : झारखंड भाजपा ने प्रदेश कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाये है और हमला बोला है. यह हमला खास तौर पर झारखंड लोकसेवा आयोग (जेपीएससी) को लेकर लगाया गया है. रांची में प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि जेपीएससी परीक्षा में बड़ा घोटाला किया गया है. इसको छुपाने के लिए कांग्रेस अनर्गल आरोप लगाकर खुद को बचा रही है. कांग्रेस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश पर आरोप लगाया था कि चूंकि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन से दीपक प्रकाश को अमिताभ चौधरी ने निकाला था, इस कारण जेपीएससी चेयरमैन के तौर पर अमिताभ चौधरी को दीपक प्रकाश परेशान कर रहे है. इस आरोप का जवाब देते हुए प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि जेएससीए के अध्यक्ष के तौर पर अमिताभ चौधरी पर 196 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है. क्रिकेट एसोसिएशन की बिल्डिंग के नाम पर यह घोटाला किया गया है. इस घोटाले को उजागर करने के कारण ही दीपक प्रकाश को जेएससी में जगह नहीं दी गयी थी. कांग्रेस की यह विकृत मानसिकता का परिचायक है कि इस तरह के अनर्गल आरोप लगाये जा रहे है. कांग्रेस के आरोप दुर्भावना से प्रेरित है. इस संवाददाता सम्मेलन में प्रतुल शाहदेव के अलावा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाइक और रंजीत चंद्रवंशी भी मौजूद थे. भाजपा ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस छात्रों के साथ है या जेपीएससी के अध्यक्ष के साथ है. कांग्रेस बेरहमी से छात्रों की पिटाई पर सवाल नहीं उठाकर जेपीएससी के अध्यक्ष को बचाने का काम कर रही है. जेपीएससी के छात्रों के सवालों का जवाब कांग्रेस को देना चाहिए. कांग्रेस भ्रष्टाचार के साथ है. कांग्रेस उस कमरे का सीसीटीवी जडारी करा दे, जहां 60 से 70 फीसदी रिजल्ट हुआ था.