
जमशेदपुर : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ सरायकेला और जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने के बाद खुशी प्रकट करते हुए कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा न्याय की जीत हुई है. वहीं उन्होंने भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा वर्तमान कमेटी की घोषणा किए जाने के बाद जारी विरोध मामले पर इसे संगठन हित में सही नहीं बताया. उन्होंने कहा अंदरूनी कलह से पार्टी को नुकसान हो सकता है. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर हमला करते हुए दोनों ही दलों को आदिवासी विरोधी करार देते हुए राज्य की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. जनवरी महीने में पश्चिमी सिंहभूम जिले में हुए आदिवासियों के नरसंहार मामले पर अब तक किसी को मुआवजा नहीं दिए जाने के मामले पर उन्होंने वर्तमान झारखंड सरकार की खिंचाई करते हुए कहा, कि विपक्ष में रहने के दौरान इन्होंने तबरेज हत्याकांड को जोर-शोर से उठाया था. वही सत्ता में रहते भाजपा सरकार ने तबरेज के आश्रितों को उचित मुआवजा देने का काम किया, लेकिन चाईबासा में आदिवासियों के हुए नृशंस हत्याकांड के आश्रितों को अब तक मुआवजा नहीं दिया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं उन्होंने झारखंड में इन दिनों हो रहे धर्मांतरण को एक साजिश बताते हुए इस पर रोक लगाए जाने की मांग की है. वहीं विधानसभा चुनाव से पूर्व राज्य में पत्थलगड़ी प्रकरण को कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा प्रायोजित प्रकरण बताते हुए कहा कि राज्य की जनता को गुमराह कर सत्ता हथियाने की उनकी यह योजना थी. वैसे अभी भी राज्य में इसाई मिशनरियों को उन्होंने हावी बताया है. इस दौरान आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर इचागढ़ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो भी मौजूद रहे. इस दौरान वे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी जाकर उनके जमशेदपुर स्थित आवास में जाकर मिले और उनको मिठाइयां खिलायी.