
जमशेदपुर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का संथाल परगना प्रवास कार्यक्रम शनिवार से शुरू हो गया है. इस अवसर पर देवघर के नरेंद्र भवन में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. पार्टी संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश और स्थानीय स्तर के नेता, विधायक सहित संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ता शिरकत कर रहे हैं. कार्यक्रम में शामिल होने आए सारठ के विधायक और पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश इस कार्यक्रम के जरिये की जाएगी. (नीचे देखे वीडियो और पूरी खबर)
रणधीर सिंह ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. झारखंड सरकार की कथित विफलताओं को लोगों के सामने लाने का प्रयास किया जाएगा और कार्यकर्ताओं को भी इससे अवगत कराया जाएगा. पार्टी पोस्टर से मधुपुर के पूर्व विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री राज पलिवार का फोटो गायब रहने के सवाल पर भाजपा विधायक रणधीर सिंह कुछ क्षण के लिए निरुत्तर हो गए. जमशेदपुर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का संथाल परगना प्रवास कार्यक्रम शनिवार से शुरू हो गया है. इस अवसर पर देवघर के नरेंद्र भवन में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. पार्टी संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश और स्थानीय स्तर के नेता, विधायक सहित संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ता शिरकत कर रहे हैं. कार्यक्रम में शामिल होने आए सारठ के विधायक और पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश इस कार्यक्रम के जरिये की जाएगी. (नीचे देखे वीडियो और पूरी खबर)
हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी पोस्टर बनाया जाता है,अगर किसी का नाम या फोटो पोस्टर में नहीं है तो वो खुद भी पोस्टर बना सकता है. वैसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी पूरी तरह मजबूत है. इन मुद्दों को बेवजह का उठाना ठीक नहीं है. वे संथाल परगना के दौरे पर है. इसके लिए पूरी तरह से कमर कसकर सारे लोग तैयार है. इसकी बड़ी वजह है कि झामुमो का संथाल परगना में काफी पकड़ है, जिस कारण पार्टी को मजबूत ब नाने की कोशिशें तेज हो चुकी है.