
जमशेदपुर : भारत सरकार की आवास और शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) के गैर अधिकारिक डायरेक्टर डॉ रविंद्र कुमार राय को बनाया गया है. यह पद उन्हे तीन सालों के लिए दिया गया है. इसको लेकर हुडको ने सर्कूलर जारी कर दिया है. डॉ रविंद्र कुमार राय झारखंड के कोडरमा से भाजपा पार्टी की ओर से पूर्व सांसद रह चुके है. हुडको सामाजिक न्याय के साथ लाभप्रदता के अपने आदर्श वाक्य के साथ एक अनूठी संस्था है. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी राष्ट्र के लिए संपत्ति के निर्माण में सरकार के साथ एक प्रमुख भागीदार रही है. हुडको आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और निम्न आय समूहों के आवास आवश्यकता पर काफी जोर देता है. दूसरी ओर, रविनाथ किशोर को नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है. (नीचे देखे पूरी खबर)
कुलवंत सिंह बंटी को मिली भाजपा कार्यसमिति में जगह
भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश द्वारा पूर्व खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी को झारखंड प्रदेश भाजपा में कार्यसमिति सदस्य के रूप में जगह दी गई. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश के अध्यक्षता में सोमवार को रांची में होने वाली कार्यसमिति की बैठक में कोविड को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर जिला भाजपा महानगर कार्यालय से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया है.