रांची : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव रहे प्रवीण सिंह और ताला मरांडी ने एक बार फिर से भाजपा में घरवापसी की है. ताला मरांडी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके थे जबकि प्रवीण सिंह भाजपा से एमएलसी रह चुके थे. ताला मरांडी भाजपा से बोरियो से विधायक रह चुके थे. बेटे की नाबालिग लड़की से शादी कराने के मामले को लेकर उनको इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद वे वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू में शामिल हो गये थे और चुनाव हार गये थे. प्रवीण सिंह ने भाजपा से अपनी राजनीति शुरू की थी. वे बिहार विधानसभा में एमएलसी भाजपा से थे. भाजपा से बाबूलाल मरांडी अलग होकर जब झाविमो बनाये थे, तब वे झाविमो में शामिल हो गये थे. बाद में वे जदयू में शामिल हो गये थे. जदयू में उनको राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया था और उनको झारखंड प्रभारी बनाया गया था, लेकिन उससे इस्तीफा देकर अब उनकी भाजपा में वापसी हुई है. प्रदेश के भाजपा कार्यालय में हुए मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में दोनों नेताओं को भाजपा में वापसी करायी गयी. इन दोनों नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रवीण सिंह और ताला मरांडी के भाजपा में आने से भाजपा और मजबूत होगी. भाजपा इस राज्य की माटी की पार्टी है, जो भी इस पार्टी में एक बार आ गया था, दूसरी पार्टी में नहीं रह सकेगा. उन्होंने झारखंड सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि रावन राज झारखंड में चल रहा है, यहां के अन्याय की लड़ाई अब और तेज होगी. भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो देश और समाज के लिए काम करती है. अन्य सारी पार्टियां परिवारवाद है. प्रवीण सिंह और ताला मरांडी ने सही समय में फैसला लिया है. इनके आने से भाजपा और मजबूत हो गयी है. दूसरी ओर, घरवापसी के बाद प्रवीण सिंह ने कहा कि भाजपा से वैचारिक रुप से जुड़े है. काफी दिनों तक पार्टी से दूर रहे है. एक बार फिर भाजपा में शामिल होकर दिल को सुकून मिल रहा है. अपने घर लौटने जैसा है. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, वह जिम्मेदारी हम लोग निभायेंगे. इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद सुदर्शन भगत, विधायक मनीष जायसवाल समेत कई अन्य दिग्गज नेता मौजूद थे.