jharkhand-congress-झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय दो दिनों के दौरे पर आये, भव्य स्वागत, कांग्रेस प्रभारी बोले-सरकार को कोई खतरा नहीं, झामुमो के साथ खड़ी है कांग्रेस

राशिफल

रांची : झारखंड के दो दिनों के दौरे पर बुधवार को कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंचे. रांची पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर उनके स्वागत करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुपता समेत कई अन्य नेतागण नजर आये. अविनाश पांडेय ने यहां मीडिया से संक्षिप्त बातचीत की. इसके बाद वे कांग्रेस के कोर कमेटी के लोगों के साथ बैठक करने के लिए रांची के कांग्रेस भवन चले गये, जहां उन्होंने हाईलेबल बैठक की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अविनाश पांडे ने कहा कि हेमंत सरकार के साथ कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है. कोई संकट सरकार पर नहीं है. यह मीडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. गैर भाजपा शासित राज्यों में कांग्रेस ऐसा प्रोपोगेंडा कर रही है और सरकार को अस्थिर करने की कोशिशें लगातार कर रही है. सरकार पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है और आगे भी करेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री को नोटिस भेजा है. कांग्रेस को देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. मामले में सही फैसला लिया जायेगा. श्री पांडेय ने कहा कि पिछले दो माह से कांग्रेस प्रदेश की ओर से लगातार काम किया गया, अभियान चलाया गया, जिसकी समीक्षा काफी जरूरी है. केंद्र सरकार की नीतियों की बारीकियों को जनता तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ता किये है जबकि सदस्यता अभियान भी चलाया गया है, जिसका सकारात्मक असर देखने को मिला है, जिसके लिए समीक्षा काफी जरूरी है. आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय राज्यस्तरीय समन्वय समिति के सदस्यो, जिला संयोजक, समन्वयक, सह समन्वयक, जिला अध्यक्ष, जिला सदस्यता प्रभारी के साथ बैठक करेंगे. श्री पांडेय जिला से लेकर प्रमंडल स्तर पर हुए बैठकों की भी जानकारी लेंगे. राजनीतिक हालात पर भी विचार विमर्श करेंगे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!