रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपना पदभार संभाल लिया. उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से प्रभार लिया. इस मौके पर डॉ रामेश्वर उरांव के कार्यों की सराहना की गयी और उनका स्वागत किया गया जबकि रामेश्वर उरांव ने भी राजेश ठाकुर को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि वे पार्टी को अच्छी तरह से चलायेंगे, छोटे भाई और पुराने कांग्रेसी के तौर पर राजेश ठाकुर की अलग पहचान है. पार्टी को वे मजबूती प्रदान करेंगे. नये अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि उन्होंने डॉ रामेश्वर उरांव को ही असली प्रदेश अध्यक्ष मानते है क्योंकि उनके सानिध्य में काफी काम किया है और काफी कुछ सीखा है. इस मौके पर कांग्रेस कोटे से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और प्रवक्ता राजेश रंजन समेत कई नेता मौजूद थे. राजेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी को आगे ले जाने के लिए सबका साथ मिलकर काम करेंगे. संगठन में 20 सूत्री समिति में लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले और कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान बने रहे, इसके लिए कोशिश की जायेगी. जो फार्मूला तय है, उसके मुताबिक बीस सूत्री कमेटी का गठन किया जायेगा. सभी जिले से नाम मंगावाये गये है. नामों पर चर्चा करनेके बाद इसको फाइनल किया जायेगा. वैसे मंत्री बन्ना गुप्ता और मंत्री आलमगीर आलम राजेश ठाकुर के अभिनंदन में शामिल नहीं हो पाये थे, जिसको लेकर अटकलें लगायी जा रही थी. बन्ना गुप्ता के कांग्रेस ऑफिस में पहुंचने से इन अटकलों पर फिलहाल तो विराम जरूर लग गया है. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की भी मौजूद थे.