Jharkhand mukti morcha stand for singhbhum – कोल्हान का बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम, झामुमो ने 2024 के लिए सिंहभूम लोकसभा सीट पर ठोकी दावेदारी, सीएम से मिलेंगे कोल्हान के झामुमो विधायक, बैठक में हुआ अहम फैसला

राशिफल

चाईबासा : सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में झामुमो सबसे मजबूत है और पिछले दो कार्यकालों से लगातार सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत छः विधानसभा क्षेत्रों में से पांच विधानसभा क्षेत्रों में झामुमो का ही कब्जा है. ऐसे में इस लोकसभा क्षेत्र में झामुमो की स्वाभाविक दावेदारी बनती है. अतः 2024 में हर हाल में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से झामुमो ही चुनाव लड़ेगा. बुधवार को चाईबासा जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता में सम्पन्न झामुमो पश्चिम सिंहभूम जिला समिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया है और पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया गया. (नीचे पढ़ें पूरी खबर)

डोबरोसाई, चाईबासा स्थित सनसाइन रेस्टोरेंट के सभागार में सम्पन्न उक्त महत्वपूर्ण बैठक में विधायक दीपक बिरुवा, विधायक निरल पुरती, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, जिला सचिव सोनाराम देवगम समेत जिला समिति के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, केन्द्रीय सदस्य तथा जिला अन्तर्गत सभी प्रखंड या नगर अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे. जिला समिति द्वारा बहुत जल्द पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व को जिला में आम कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत कराते हुए उक्त प्रस्ताव की लिखित जानकारी दी जाएगी. बैठक में सर्वसम्मति से कोल्हान विश्वविद्यालय समेत राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में क्षेत्रीय भाषा की नियमित पढ़ाई हेतु क्षेत्रीय भाषा के शिक्षकों का पद सृजित करने के लिए सरकार से मांग करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है. इसके अलावा बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जिसमें सम्पूर्ण जिला में एक अभियान के तहत पार्टी का सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. जिला मुख्यालय चाईबासा में सदस्यता शिविर आयोजित करने के साथ ही जिला में प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान का शुभारंभ कर दिया जाएगा. सदस्यता अभियान के दरम्यान क्षेत्र में नुक्कड़ सभा आदि का आयोजन कर आम जनता को राज्य सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा और इसके माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)

स्थानीय जनमुद्दों के खासकर बिजली, पानी, राशन, आवास और स्वास्थ्य सुविधा से सम्बंधित जनसमस्याओं के समाधान को लेकर जिला समिति प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम तय करेगा. आगामी 19 मई को बिजली बिल माफी की मांग को लेकर विधायकों के नेतृत्व में जिला का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से भेंट करेगा. बैठक में संगठनात्मक विस्तार पर भी चर्चा किया गया और निर्णय लिया गया है कि आगामी 04 जून को जिला कोर समिति के बैठक में पार्टी के सभी वर्ग संगठनों का गठन किया जाएगा और केन्द्रीय नेतृत्व को इसका सूची समर्पित किया जाएगा. बैठक में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव, विधायक दीपक बिरुवा, विधायक निरल पुरती, झारखण्ड आन्दोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला उपाध्यक्ष सह केन्द्रीय सदस्य इकबाल अहमद, राहुल आदित्य, दीपक कुमार प्रधान, प्रेम गुप्ता, विकास गुप्ता, संगठन सचिव रंजीत कुमार यादव, चम्बरु जामुदा, मानाराम कुदादा, संयुक्त सचिव इजहार करीम राही, सुनील कुमार सिरका, अजय कच्छप, डोमा मिंज जिला कोषाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, केन्द्रीय सदस्य मोनिका बोयपाई, अभिषेक सिंकु, निसार हुसैन उर्फ डोगर समेत काफी संख्या में जिला कार्यकारिणी सदस्य और प्रखंड/नगर अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!