राजनीतिJharkhand politics - भाजपा का सचिवालय घेराव मंगलवार को, प्रशासन ने लगाया...
spot_img

Jharkhand politics – भाजपा का सचिवालय घेराव मंगलवार को, प्रशासन ने लगाया निषेधाज्ञा, भाजपा ने कहा-तुगलकी फरमान

राशिफल

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में भाजपा घेराव करने जा रही है. भाजपा 11 अप्रैल को सचिवालय का घेराव करने जा रही है. इसको देखते हुए रांची के एसडीओ ने पूरे एरिया में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. आदेश में कहा गया है कि झारखण्ड मंत्रालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन एवं घेराव किये जाने की सूचना है. प्रोजेक्ट भवन (झारखण्ड मंत्रालय) के समीप कई सरकारी कार्यालय एवं सरकारी उपक्रमों के कार्यालय अवस्थित हैं, जहां इस धरना-प्रदर्शन एवं घेराव के क्रम में सरकारी काम-काज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने तथा लोक परिशांति भंग होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस आलोक में धुर्वा गोलचक्कर से प्रोजेक्ट भवन से चांदनी चौक, हटिया को जोड़ने वाली सड़क तथा इस सड़क के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी किया गया है. उक्त क्षेत्र में पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों एवं धार्मिक तथा अंत्येष्टि कार्यक्रम को छोड़कर), किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे- बंदुक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर), किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर), किसी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा का आयोजन करना, किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को छोडकर ) प्रतिबंध है. यह निषेधाज्ञा 11 अप्रैल की सुबह 8 बजे से रात 11.30 बजे तक लागू की गयी है. (नीचे भी पढ़ें)

भाजपा ने कहा-तुगलकी फरमान से लोकतंत्र का गला घोट रही हेमंत सरकार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश एवं नेता विधायक दल सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ने झारखंड सरकार के द्वारा जारी आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. नेता दीपक प्रकाश ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार लोकतंत्र का गला घोटने पर उतारू है. जनता की आवाज को तुगलकी फरमानों एवम हिटलर शाही के द्वारा जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही. उन्होंने कहा कि सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारी, थानों, जिला के वरिष्ठ पदाधिकारियों को पत्र जारी कर वाहनों के सघन चेकिंग करने का निर्देश दिया है. स्पष्ट है कि राज्य सरकार भाजपा के सचिवालय घेराव कार्यक्रम से दर गई है और मशीनरी का पूरा दुरुपयोग कर रही है. कहा कि थानेदार पार्टी के मंडल अध्यक्षों, बस मालिकों को लगातार धमकी दे रहे हैं. कहा कि झारखंड राज्य की पहली ऐसी सरकार है जो लोकतंत्र को कुचलने के लिए सरकारी तंत्र का पूरा दुरुपयोग कर रही है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading