
रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के बीच चल रही तनातनी के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे की एक अहम बैठक हुई इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत कई नेता मौजूद थे. इस दौरान आपसी समन्वय बनाकर मांडर चुनाव की तैयारियों में लगने का अपील किया गया. कांग्रेस को झामुमो इस चुनाव में समर्थन देने का फैसला की है. इस दौरान यह तय किया गया कि राज्यसभा सांसद और झामुमो सुप्रीमो गुरुजी शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय कमेटी काम करेगी, जो कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल के साथ झामुमो के समन्वय को लेकर फैसले लेगी. इस संबंध में समिति में गुरुजी शिबू सोरेन के अलावा कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कांग्रेस के पूर्व विधायक बंधु तिर्की शामिल होंगे जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा से सरफराज अहमद, विनोद पांडे, फागु बेसरा और योगेंद्र महतो को शामिल किया गया है. राष्ट्रीय जनता दल से विधायक सत्यानंद भोक्ता को इस संयुक्त समिति में जगह दी गई है. बताया जाता है कि बोर्ड और निगम को लेकर भी यह समिति जल्द ही फैसला लेगी. बोर्ड निगम के अलावा भी बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति को लेकर भी फैसला नहीं हो पाया है, जिसको लेकर या कमेटी विचार-विमर्श करेगी. मुख्यमंत्री आवास में हुई इस बैठक में आपसी सारे दूरियों को कम करने पर जोर दिया गया.