jharkhand-rajyasabha-election-झारखंड के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने की मजबूत दावेदारी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक दल के नेता, कहा-इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी को भेजे राज्यसभा, कांग्रेस प्रभारी भी झारखंड दौरे पर आ रहे है

राशिफल

रांची : झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दावेदारी मजबूत हो गयी है. कांग्रेस ने इसको लेकर दबाव बढ़ा दिया है. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में जाकर मुलाकात की है. करीब आधे घंटे की बातचीत हुई है. इन लोगों ने कांग्रेस का रुख साफ कर दिया है कि वे लोग चाहते है कि अपना प्रत्याशी को उच्च सदन में भेजा जाये. आपको बता दें कि राज्यसभा के दो सीट पर मतदान होना है. इसको लेकर सत्ता पक्ष में रस्साकसी शुरू हो गयी है. इस बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय भी झारखंड के दौरे पर आने वाले है, जिसको लेकर उनका कार्यक्रम आ चुका है. यह संभव है कि गुरुवार को कांग्रेस प्रभारी की उनसे मुलाकात हो जाये. इस मसले पर विधानसभा में कांग्रेस के विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने बुधवार को कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचती हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले राज्यसभा चुनाव में झामुमो सुप्रिमो शिबू सोरेन को राज्यभा भेजा गया था. इस राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को उच्च सदन भेजा जाना चाहिए. संख्या बल के अनुसार कांग्रेस अकेले राज्यसभा नहीं जा सकती है, लेकिन गठबंधन के पास पर्याप्त संख्या बल है, जिससे एक राज्यसभा सीट गठबंधन में खाते में आ सकती है. झारखंड में दो सीटें राज्यसभा की खाली होने वाली है. 10 जून को मतदान होना है. पिछले चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार शहजादा अनवर को हार का मुंह देखना पड़ा था, जबकि एक सीट पर झामुमो के गुरुजी शिबू सोरेन ने चुनाव जीता था जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को दूसरी सीट मिली थी. इस लिहाज से, इस बार कांग्रेस का मजबूत दावा बनता है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!