jharkhand-rajyasabha-election-झारखंड के राज्यसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, राज्यसभा सीट पर कपिल सिब्बल हो सकते है कांग्रेस से उम्मीदवार, सीएम ने दिया सकारात्मक संकेत

राशिफल

रांची : झारखंड में होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना प्रेसर पालिटिक्स शुरू कर दी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने राज्य के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ मिलकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मुलाकात की है. इससे पहले बुधवार को राज्य के चार मंत्रियों बन्ना गुप्ता, बादल पत्रले, डॉ रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम ने मुलाकात की थी. बताया जाता है कि इन लोगों ने मुलाकात की है, लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि कांग्रेस चाहती है कि हर हाल में उनको एक सीट राज्यसभा चुनाव के लिए दी जाये क्योंकि 2020 में उन लोगों ने झामुमो के प्रत्याशी और गुरुजी शिबू सोरेन को राज्यसभा भेजा था. इस कारण वे चाहते है कि इस बार कांग्रेस को राज्यसभा का सीट दिया जाये क्योंकि कांग्रेस के पास विधायकों की संख्या कम है. इस कारण कांग्रेस ने झामुमो से सहयोग मांगा. बताया जाता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता कपिल सिब्बल को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया जा सकता है. झारखंड के कोटे से उनको राज्यसभा के उच्च सदन में भेजा जायेगा. वैसे इसको लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पायी है. वैसे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने संवाददाताओं से मुख्यमंत्री आवास के बाहर बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मां बीमार है, जिनका हाल चाल जानने के लिए गये थे. राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है. फैसला हुआ है कि वे लोग विपक्षी नेताओं का जोरदार विरोध करेंगे और उनकी साजिश को मिलकर नाकाम करेंगे. इसके अलावा राज्यसभा के चुनाव पर भी चर्चा हुई है. अविनाश पांडेय ने बताया कि फैसला नही हुआ है. अभी 31 मई तक का समय है. 31 मई के पहले फैसला हो जायेगा और मीडिया को बता दिया जायेगा. वैसे सूत्र बता रहे है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसको लेकर सकारात्मक रुख अपनाया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!