
रांची : झारखण्ड में 15 दिनों के अंदर राजद प्रदेश कमेटी का विस्तार हो जायेगा. इसकी घोषणा झारखंड में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में की जाएगी. कोरोना और प्रदेश कमेटी के भंग रहने के कारण पार्टी के कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं. कमेटी विस्तार के बाद फिर से उसे वही गति दी जाएगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रांची और छतरपुर में पहले ऐतिहासिक कार्यक्रम में शरीक हो चुके हैं. यह बातें सोमवार को रांची में पहुंचे बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहीं. वह जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर राजद प्रदेश कार्यालय में हुए स्मृति आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़े, दलित, आदिवासियों, अल्पसंख्यक वर्ग एवं उच्च वर्ग के गरीबों की लड़ाई लड़ी. पिछड़ों की 27 प्रतिशत की लड़ाई को लड़ा और उसको अंजाम तक पहुंचाया. आज समाजवादी विचारधारा को खत्म करने की साजिश पूरे देश में चल रही है. सामन्तवादी शक्तियां विभिन्न तरीके से सभी जगहों पर, संस्थाओं पर वर्चस्व बनाने में सक्रिय हैं. बता दें कि गरीबों के मसीहा, सामाजिक न्याय एवं धर्म निरपेक्षता के अग्रदूत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती आज पूरे देश में मनाई जा रही है. झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश कार्यालय में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि सामंतवादी शक्तियों ने कर्पूरी ठाकुर को जाति को आधार बनाकर अपमानित किया. हालांकि सभी लोगों को, सभी वर्ग को एक मंच पर उन्होंने लाया. मुख्यमंत्री बने और बिहार में पिछड़ों को आरक्षण को लागू कराया. उनके अधूरे कार्यों को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आगे बढ़ाया. इस अहम मौके पर पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर, राजेश यादव, श्याम दास सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद, रंजन यादव, अनिता देवी, मनोज कुमार, गौरीशंकर यादव, अंजल किशोर, सदाकत अंसारी, पिंकी यादव, आशुतोष यादव, इम्तियाज वारसी, कैसर वारसी, फिरोज अंसारी, कमलेश यादव, विद्या सिंह, शौकत अंसारी, जफीर खान, गुलजार अंसारी, सुधीर गोप, सुनील ठाकुर, राजू सिंह, अनिल शर्मा, गायत्री देवी, उर्मिला सोरेंग, ममता कुजुर, संजय ठाकुर आदि मौजूद थे.