जमशेदपुर : राज्य भर में इन दिनों सभी सहायक पुलिस हड़ताल पर है, और इन्होने झारखण्ड पुलिस बल में अपने समायोजन की मांग सरकार के समक्ष रखी है, लेकिन वर्तमान हेमंत सरकार ने इनका अनुबंध समाप्त कर दिया है, इस फैसले के खिलाफ अब भाजपा भी आगे आ चुकी है और सहायक पुलिस कर्मियों के आन्दोलन को आगे बढ़ाने में जुट गई है. गौरतलब हो की तीन वर्ष पूर्व झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने कार्यकाल में झारखण्ड राज्य में एक नए पद का सृजन किया जिसमे सहायक पुलिस कर्मियों की बहाली राज्य भर में की गई थी, इसमें वैसे युवाओं को शामिल किया गया था जो सुदूरवर्ती ग्रामीण एवं नक्सल प्रभावित इलाकों में निवास करते हैं, साथ ही तत्कालीन सरकार ने इन्होने आश्वाशन दिया था की तीन वर्ष निष्ठा पूर्वक ड्यूटी पूर्ण करने पर इनकी सीधी बहाली झारखण्ड पुलिस बल में की जाएगी, उस वक्त इनका वेतन मान दस हजार रूपए प्रति माह तय किया गया था, लेकिन तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद सरकार बदल गई और झारखण्ड में हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली, अब राज्य सरकार ने इनका अनुबंध समाप्त कर दिया है, और इस कारन सभी सहायक पुलिसकर्मी राज्य भर में आंदोलित हो चुके हैं और सामूहिक हड़ताल पर चले गए हैं, इनके इस आन्दोलन में अब भाजपा भी इनका साथ दे रही है, भाजपा जमशेदपुर जिला अध्यक्ष ने इस मामले में कहा की पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी दूरदर्शिता सोच का परिचय देते हुए नए रोजगार का सृजन किया था ताकि गावों के नौजवानों को रोजगार से जोड़कर उन्हें मुख्य धारा में लाया जाये, और उन्होंने इसे सफल भी किया था, लेकिन वर्तमान सरकार जन विरोधी नीतियों का समर्थन करती है जिस कारन सहायक पुलिस कर्मियों को आज आंदोलित होना पड़ा, इन्होने कहा की भाजपा सहायक पुलिस कर्मियों के साथ खड़ी है और उनके आन्दोलन को समर्थन देने का कार्य भी भाजपा करेगी .
jharkhand-training-policemen-जमशेदपुर में ट्रेनी पुलिसवालों की चल रही हड़ताल, भाजपा ने सरकार पर बोला हमला
[metaslider id=15963 cssclass=””]