
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिले के आनंदपुर के जिला परिषद सदस्य व झामुमो के प्रखण्ड अध्यक्ष विजय भेंगरा पर झामुमो की संगठनात्मक कार्रवाई हो सकती है. इसको लेकर झामुमो जिला अध्यक्ष व विधायक सुखराम उरांव ने विजय भेंगरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अपने लिखे गये पत्र में जिला परिषद सदस्य श्री भेंगरा पर आरोप है कि जिला परिषद के चैयरमेन चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को वोट दिया जबकि पत्र में यह भी उल्लेख है कि भले ही पार्टी स्तर का चुनाव नही हुआ पर आनंदपुर से झामुमो समर्थित प्रत्याशी थे. पत्र में यह भी कहा गया है कि जनादेश के विपरीत वोट देकर पार्टी गाइडलाइन के विरुद्ध कार्य माना जायेगा. यदि सात दिनों के अंदर यदि संतोषजनक जबाव नही मिला तो पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित के साथ-साथ पद से भी विमुक्त की जाएगी.