Saraikela-BJP : भाजपा मंडल कमेटियों में घमासान, पॉकेट तंत्र हावी, आरआईटी मंडल कमेटी में झंडा ढोने वाले कार्यकर्ता फिर हाशिये पर

राशिफल

Aditypur : झारखंड भाजपा द्वारा घोषित जिला कमेटी का विवाद अभी थमा नहीं है कि मंडल कमेटियों में भी घमासान की पटकथा लेखन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वैसे फिलहाल मंडल कमेटियों से विरोध के सुर नहीं उठ रहे लेकिन पार्टी सूत्रों की अगर मानें तो मंडल कमेटियों में भी पॉकेट तंत्र हावी है. हम बात कर रहे हैं सरायकेला- खरसावां जिले के आरआईटी मंडल भाजपा की. वैसे जिला कमेटी का विवाद अभी थमा नहीं है. इधर शांति पूर्ण तरीके से आरआईटी मंडल कमेटी का विस्तार कर लिया गया. अब इसमें जिन चेहरों को अहम जिम्मेवारियां मिली है. उसमें चौंकानेवाला नाम आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव के पुत्र अविषेक विशाल का है. वैसे आरआईटी मंडल की ओर से जारी विज्ञप्ति में अविषेक विशाल के पास भाजपा की राजनिति का पांच साल का अनुभव बताते हुए उन्हें उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जबकि हजरत को पिछले छह-सात महीनों से ही क्षेत्र की जनता जान रही है.

वैसे अविषेक पिता विनोद श्रीवास्तव द्वारा नगर निगम के वार्ड 29 का चुनाव लड़ने की इच्छा पर राजनीति में कूदे हैं. इससे पहले वे जमशेदपुर के किसी कंपनी में काम करते थे. वैसे राजनीति उन्हें विरासत में मिली है. फिर माता- पिता और पत्नी के विरासत को आगे भी उन्हें ही लेकर जाना है. वैसे सालों से पार्टी का झंडा ढोने वाला कार्यकर्ता एक बार फिर से हासिये पर चला गया है. हालांकि राजनीति पंडितों को मेयर पुत्र को इस तरह इतने बड़े पद पर आसीन कराना हजम नहीं हो रहा है. माना जा रहा है कि पिता के राजनीतिक रसूख को देखते हुए मंडल भाजपा ने उन्हें यह पद गिफ्ट के रूप में दिया है. वैसे अब देखना ये दिलचस्प होगा कि अविषेक विशाल राजनीति के इस खेल में खुद के काबिलियत को कितना सिद्ध कर पाते हैं.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!