spot_img

saraikela-bjp-सरायकेला भाजपा का कंपनी को लिखा गया पत्र वायरल, मांग रहे धरना-प्रदर्शन के लिए चंदा

राशिफल

सरायकेला : भाजपा की ओर से आगामी 16 दिसंबर को प्रखंड कार्यालयों पर देशव्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है. इसको लेकर भाजपाई उद्यमियों से चंदा वसूली कर रहे हैं. शोषल मीडिया पर भाजपाइयों के करतूत खूब वायरल हो रहे हैं. वायरल पोस्ट सरायकेला जिले के गम्हरिया पूर्वी के प्रखंड भाजपा अध्यक्ष द्वारा अपने लेटर हेड से गम्हरिया के किसी जोस्ट (Jost) कम्पनी प्रबंधन से धरना में शामिल होनेवाले लगभग 100 भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए भोजन का प्रबंधन करने की मांग की गई है. अब सवाल ये उठता है कि आखिर कार्यक्रम भाजपा का है और चंदा उद्यमी क्यों दे. हालांकि शोषल मीडिया पर गम्हरिया पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष का यह पत्र खूब ट्रोल हो रहा है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी को गरीब जनता पार्टी कहते हुए उन्हें चंदा जरूर देने की अपील की जा रही है. वैसे शार्प भारत वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]
spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!