राजनीतिविस चुनाव की तैयारी में जुटे समीर महंती, बहरागोड़ा कालियाडिंगा चौक पर...
spot_img

विस चुनाव की तैयारी में जुटे समीर महंती, बहरागोड़ा कालियाडिंगा चौक पर खोला कार्यालय

राशिफल

बहरागोड़ा : विधानसभा चुनाव की आहट से ही नेताओं का दौरा जोर पकड़ने लगा है. विस चुनाव के मद्देनजर भाजपा नेता समीर महंती ने बहरागोड़ा कालियाडिंगा चौक स्थित सिरीश तल में आवास सह कार्यालय खोल दिया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्री महंती चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. श्री महंती ने कहा कि चुनाव को देखते हुए वे बहरागोड़ा में कुछ दिनों के लिए आवास सह कार्यालय भाड़े पर लिया है. बहरागोड़ा में सप्ताह में तीन दिन वहीं रहकर जनता की सेवा करेंगे और बाकी के चार दिन हमेशा की तरह चाकुलिया में अपने आवासीय कार्यालय में रह कर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे. विदित हो कि विधान सभा चुनाव को देखते हुए हर पार्टी के नेता चुनावी तैयारी मे जुट गये हैं. नेताओं की दौड़ अब गांव की ओर है. इस दौरान गौरीशंकर महतो, आशीष गिरि, मदन मन्ना, राजू माइती, राजेश मिश्रा, राजीव लेंका, यदुपति राणा, पिकलु घोष, श्यामसुंदर पाल, शेखर सिंह, मुन्ना होता, मनोज माइती समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!