adityapur jagran : आदित्यपुर के कल्पनापुरी शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को वसंत पंचमी पर होगा माता रानी का भव्य जागरण, पटना समेत बनारस के कलाकार देंगे प्रस्तुति

राशिफल

आदित्यपुर : आदित्यपुर के कल्पनापुरी शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार वसंत पंचमी के मौके पर कल्पनापुरी युवा विकास समिती की ओर से माता रानी के भव्य जागरण का आयोजन किया गया है. माता रानी के इस भव्य जागरण में पटना के प्रसिद्ध जागरण कलाकार अमित सिंह ऐमी, बनारस के विकास पांडे, गोरखपुर की नीलम सागर और इलाहाबाद की गायत्री यादव अपनी प्रस्तुति देंगी. वहीं बनारस के कलाकार झांकी प्रस्तुत करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए आदित्यपुर मंडल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मुरारी झा ने बताया कि कल्पनापुरी वासियों के सहयोग से हर साल बसंत पंचमी के मौके पर माता रानी के जागरण का आयोजन किया जाता है. इस साल भी भव्य जागरण का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस साल माता रानी के भव्य जागरण की शुरुआत संध्या 8:00 बजे माता रानी की पूजा अर्चना से की जएगी तत्पश्चात 9:00 बजे से जागरण का आयोजन होगा. जागरण का समापन सुबह 6:30 बजे माता रानी के भोग वितरण के साथ संपन्न होगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण सिंह, राकेश झा, साकेत, अभिनाश सहित समस्त कल्पनापुरी वासी तनमन से जुटे हैं. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक की संख्या में माता रानी के जागरण में पहुंचकर आनंद लेने की अपील की.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!