धर्मAdityapur : आदित्यपुर के श्रीडुंगरी काली पूजा भोग वितरण में शामिल हुए...
spot_img

Adityapur : आदित्यपुर के श्रीडुंगरी काली पूजा भोग वितरण में शामिल हुए सांसद विद्युत वरण महतो, डिप्टी मेयर बॉबी सिंह समेत अनेक श्रद्धालु, नेताओं ने कमेटी के सदस्यों को सराहा

राशिफल

आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड दो के श्रीडुंगरी स्थित काली मंदिर में नवयुवक काली पूजा कमेटी की ओर से भोग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अनेक श्रद्धालुओं ने मां काली का भोग ग्रहण किया. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर बॉबी सिंह, भाजपा नेत्री सह दिवंगत ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो की पत्नी सारथी महतो, रितिका मुखी, रतन महतो, स्थानीय पार्षद अभिजीत महतो, संजय सरदार, उद्यमी इंदर कुमार अग्रवाल समेत आमोखास ने शिरकत की और भोग वितरण व ग्रहण किया. (नीचे भी पढ़ें)

इस दौरान जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कमेटी के सदस्यों के कार्यों की सराहना की और कहा कि दिवंगत विधायक द्वारा शुरू किए गए इस पुनीत कार्य को आज कमेटी के सदस्य बखूबी निभा रहे हैं. इतने लोगों के बीच भोग वितरण करना वाकई तारीफ के काबिल है. उन्होंने भोग ग्रहण करने पहुंचने वाले तमाम श्रद्धालुओं के प्रति आभार जताया और कमेटी के सदस्यों की हौसला अफजाई की. उन्होंने दिवंगत विधायक स्वर्गीय साधुचरण महतो को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!