chaitra navratri 2023 – चैत्र नवरात्रि 22 से, इस वाहन पर सवार होकर आयेगी मां दुर्गा, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और राशियों के अनुसार प्रभाव

राशिफल

जमशेदपुर : चैत्र नवरात्रि का त्योहार 22 मार्च यानी बुधवार से प्रारंभ हो रहा है. वहीं समापन 30 मार्च हो होगा. यह नवरात्रि होली के बाद आती है इसलिए इसे बासंतिक नवरात्रि कहते है. इस साल बासंतिक नवरात्रि पूरे नौ दिन की है. जिसमें प्रत्येक दिन एक देवी की पूजा होगी. मां दुर्गा को सुख और समृद्धि की देवी कहा जाता है. नवरात्रि के दौरान व्रत रखने और पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने से वो अपने भक्तों पर प्रसन्न होती है. उसके साथ ही भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती है. वहीं इस बार बुधवार होने के कारण मां नौका पर सवार होकर आयेगी. यह सवारी सभी के लिए सर्वसिद्धिदायक होगा. (नीचे भी पढ़ें)

चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त-
प्रतिपदा तिथि : 21 मार्च की रात 10 बजकर 52 मिनट से अगले दिन 22 मार्च की रात 8 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.
कलश स्थापना का मुहूर्त –
22 मार्च की सुबह 06 बजकर 24 मिनट से सुबह 07 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. (नीचे भी पढ़ें)

राशियों के अनुसार प्रभाव-
इस वर्ष चैत्र नवरात्रि मेष, वृष, मकर, तुला, धनु और कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ साहित होगा. इन राशियों को हर क्षेत्र में उन्नती मिलेगी. वहीं मिथुन, कर्क, कन्या, सिंह, वृश्चि और मीन राशियों के जातकों के लिए ये नवरात्रि उतना फलयादी नहीं है. (नीचे भी पढ़ें)

तारीख — दिन — पूजा
22 मार्च — पहला दिन — मां शैलपुत्री
23 मार्च — दूसरा दिन — मां ब्रह्मचारिणी
24 मार्च — तीसरा दिन — मां चंद्रघंटा
25 मार्च — चौथा दिन — मां कुष्मांडा
26 मार्च — पांचवा दिन — मां स्कंदमाता
27 मार्च — छठा दिन — मां कात्यायनी
28 मार्च — सातवां दिन — मां कालरात्रि
29 मार्च — आठवां दिन — मां महागौरी
30 मार्च — नौवां दिन — मां सिद्धिदात्री.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!