Chardham yatra – चारधाम यात्रा अप्रैल से होगी शुरू, 22 से भक्तों के लिए खुलेंगे गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट, जानें कब होंगे बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन

राशिफल

जमशेदपुर : उत्तराखंड के चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि और शुभ मुहूर्त तय हो गए हैं. 22 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा शुरू हो जायेगी।.
यमुनोत्री के कपाट 12:41 मिनट पर खोल दिए जाएंगे : सोमवार को चैत्र शुक्ल शष्ठी और मां यमुना के अवतरित दिवस के अवसर पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि एवं मुहूर्त तय कर दिए गए हैं. देश के विद्वान पुरोहितों ने 22 अप्रैल को प्रातः 8 बजे मां यमुना जी की डोली अपने भाई शनि देव महाराज जी की अगवाई में अपने शीतकालीन प्रवास खरशाली से यमुनोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी और 22 अप्रैल अक्षय तृतीया को कर्क लग्न अभिजीत मुहूर्त में यमुनोत्री धाम के कपाट 12:41 मिनट पर ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे. (नीचे भी पढ़ें)

गंगोत्री के कपाट 22 अप्रैल को दोपहर 12:35 मिनट पर खुलेंगे : गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल को दोपहर 12:35 मिनट पर खुलेंगे. चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा (मुखीमठ) में श्री 5 मंदिर समिति गंगोत्री द्वारा पूजा-अर्चना और पंचांग गणना के पश्चात कपाट खुलने की तिथि तथा समय तय किया गया. 21 अप्रैल को मां गंगा की उत्सव डोली समारोह पूर्वक सेना के बेंड के साथ मुखीमठ से प्रस्थान कर भैरवनाथ जी के मंदिर भैंरो घाटी प्रवास हेतु पहुंचेगी. 22 अप्रैल को मां गंगा की डोली भैंरो घाटी से गंगोत्री धाम पहुंच जाएगी. (नीचे भी पढ़ें)

केदारनाथ 25 अप्रैल को सुबह 6:20 पर, बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7:10 बजे : केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोल दिए जाएंगे. केदारनाथ के कपाट खोलने से पहले 20 अप्रैल को भैरवनाथ जी की पूजा होगी. भगवान केदार की चल उत्सव विग्रह डोली 21 अप्रैल को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से अपने धाम के लिए प्रस्थान करेगी. 22 को डोली फाटा व 23 को गौरीकुंड में प्रवास करेगी. 24 को गौरीकुंड से प्रस्थान कर जंगलचट़्टी, भीमबली, लिनचोली, रुद्रा प्वाइंट होते हुए आराध्य की डोली अपने धाम केदारनाथ पहुंचेगी. बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7:10 बजे खोले जायेंगे. गाडू घड़ा की कलश यात्रा 12 अप्रैल को निकाली जायेंगी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!