देवघर : देवघर के स्टेशन रोड स्थित शनि मंदिर में 2 साल के बाद बड़े ही भव्य तरीके से शनि देव की वार्षिक पूजा का आयोजन किया जाएगा। कोरोना के प्रकोप के कारण 2 साल लगातार बड़े ही सादगी के साथ वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया, लेकिन इस बार इसकी भव्यता देखने लायक होगी। देवघर के शनि मंदिर में मंदिर के प्रधान पुरोहित उत्तम कुमार ठाकुर ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी भव्य आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि शनिदेव की वार्षिक पूजा को बड़े ही भव्य तरीके से मनायी जाएगी, जिसमें छप्पन भोग शनि देव को अर्पित किया जाएगा और श्रद्धालुओं के बीच 51 क्विंटल महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिए शाम 6 बजे से भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। इसमें कोलकाता से आमंत्रित कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।शनिदेव के भक्तों के लिए सूचना भी दी गई है। वार्षिक पूजा के लिए अपनी सहयोग राशि मंदिर कार्यालय में जमा करा सकते हैं। वार्षिक पूजा में भगवान शनि देव का विशेष श्रृंगार, पूजा, छप्पन भोग आकर्षण का केंद्र होगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर और आसपास के क्षेत्र में भव्य साज-सज्जा की जाएगी।