सारवां : डकाय पंचायत के डकाय गांव में काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा को लेकर गुरुवार सुबह गाजे बाजे के साथ गांव के लोग जोरिया पहुंचे। वहां 151 कुमारी कन्याओं व महिलाओं के द्वारा विधि विधान के साथ कलश में जल भरकर सभी काली मंदिर पहुंचे। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को नवनिर्मित मंदिर में माता की प्राण प्रतिष्ठा परंपरा के तहत विधि विधान के साथ शुक्रवार सुबह की जायेगी। इस संबंध में जानकारी देते मंदिर के पुजारी बद्री रवानी के द्वारा बताया गया कि आज रात्री में मंदिर में जागरण किया जायेगा। इसके लिये प्रसिद्ध कीर्तन मंडली के द्वारा भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।