देवघर : देवघर में श्री रानी सती दादी जी की भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं ने 108 कलश उठाए और ध्वजा भी उठाई। इसमें संकल्प शाखा को पानी और जूस की सेवा देने का कार्य मिला। इसमें संकल्प की सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह संकल्प सदस्यों का सौभाग्य था जो उन्हें इस सेवा का अवसर प्रदान हुआ। इसमें संकल्प शाखा ने जूस, पानी और टॉफी का वितरण किया , इस सेवा में संकल्प शाखा के सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया।