
जमशेदपुर : कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनवंतरी देव की जयंती व धनतेरस मनाया जाता है. धनतेरस व खरीदारी के मुहूर्त को लेकर इस वर्ष लोगों में असमंजस की स्थिति है, लेकिन असमंजस में न पड़ें. क्योंकि हिन्दू धर्म के व्रत एवं त्योहार हिन्दी पंचांग की तिथियों के अनुसार ही मनाए जाते हैं. कई त्योहार और पर्व तिथियों में पड़ने वाली अवधि और काल पर निर्भर करते हैं. हिंदू पंचाग के अनुसार इस वर्ष त्रयोदशी तिथि 12 की रात 9:30 बजे आरंभ हो रही है, जो 13 नवंबर की शाम 5:59 बजे तक रहेगी. अत: इस समयावधि में ही धनतेरस मनाया जायेगा. धनतेरस की पूजा प्रदोष काल में ही श्रेष्ठ मानी जाती है, ऐसे में प्रदोष काल 13 नवंबर को प्राप्त हो रहा है. 12 नवंबर को रात्रि से ही त्रयोदशी लग रही है. प्रदोष काल सूर्यास्त से बाद और रात्रि से पहले का समय काल होता है. ऐसे में धनतेरस की पूजा 13 नवंबर को करना ही उत्तम है. (खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त नीचे देखें)
खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त
12 नवंबर : रात्रि 11:30 से 1:07 बजे तक, रात्रि 2:45 से अगले दिन सुबह 5:57 बजे तक
13 नवंबर : सुबह 5:59 से 10:06 बजे तक, सुबह 11:08 से दोपहर 12:51 बजे तक, दोपहर 3:38 से शाम 5:00 बजे तक. (धनतेरस पूजा का मुहूर्त नीचे देखें)
धनतेरस पूजा का मुहूर्त
शुक्रवार 13 नवंबर को शाम 05 बजकर 28 मिनट से शाम 05 बजकर 59 मिनट तक धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त है. इस 30 मिनट की अवधि में आपको धनतेरस की पूजा कर लेनी चाहिए.