धर्मhappy-home-tips-क्या आप घर में चाहते है शांति, घरवालो को रखना है निरोग...
spot_img

happy-home-tips-क्या आप घर में चाहते है शांति, घरवालो को रखना है निरोग तो करें ये उपाय, फिर देखिए कमाल, कैसे आपका घर हो सकता है स्वर्ग

राशिफल

शार्प भारत डेस्क : दोस्तों घर का वातावरण सोहार्द पूर्वक रहे। घर में शांति व प्रेम का बोलबाला हो। इसके लिए घर का वास्तु अच्छा होना चाहिए। आज इसी विषय पर चर्चा करते हैं और उपाय भी बताते हैं। लेकिन हर कार्य में सावधानी परम आवश्यक है। जहां चीजे समझ में न आये तो सलाह अवश्य लें। आज की विषम परिस्थितियों में खुद, परिवार व समाज में सामंजस्य बनाकर रहना काफी कठिन कार्य हो गया है। उस पर घर का वातावरण काफी मायने रखता है। घर का वातावरण अगर अच्छा होता है तो बाहर भी परिस्थितियां अनुकूल होती है। (नीचे भी पढ़ें)

अगर घर में होता है लड़ाई- झगड़ा, तो वास्तु अनुसार आजमाएं ये उपाय, घर में आ सकती है सुख-शांति
वास्तु के अनुसार घर में रोजाना लड़ाई-झगड़े होने से ऐसे घर में लक्ष्मी का कभी भी वास नहीं होता। इसके लिए घर का वास्तु दोष, ग्रह दोष, शनि की कुदृष्टि जैसे कई कारण हो सकते हैं। दुनिया में सबसे बड़ा धन सुख और शांति है। साथ ही व्यक्ति थक हारकर, परेशान होकर अपनी समस्याएं लेकर हमेशा परिवार के पास ही आता है। वहीं हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहे। लेकिन आपने भी यह महसूस किया होगा कि कई बार आपसी तालमेल बेहतर होने के बाद भी घर में अक्सर कलह और क्लेश का माहौल बना रहता है। इन लड़ाई-झगड़े और कलह का कारण वास्तुदोष भी हो सकता है। वास्तुशास्त्र में गृह क्लेश को दूर करने के आसान उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को अपनाने से घर में सुख-शांति आती है और गृह क्लेश दूर होता है। (नीचे भी पढ़ें)

आमने सामने न लगाएं देवी-देवता की तस्वीरें-
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में कभी भी देवी-देवताओं की तस्वीर को आमने सामने नहीं लगाना चाहिए। इससे घर के सदस्यों के बीच मनमुटाव और क्लेश बढ़ती है। इसके साथ-साथ घर में एक से अधिक देवी-देवता की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए इससे घर में लड़ाई-झगड़ा बढ़ता है।
हनुमान जी के सामने जलाएं पंचमुखी दीपक-
मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने पंचमुखी दीपक प्रज्जवलित करें और अष्टगंध जलाकर उसकी सुगंध पूरे घर में फैलाएं। इससे भी घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में सुख-शांति आती है। (नीचे भी पढ़ें)

घर में न रखें खराब बिजली के उपकरण-
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के हर कोने में बिजली की व्यवस्था न होना या फ्यूज बल्ब लगे रहना अशुभ माना गया है। बिजली के खराब उपकरणों को घर में नहीं रखना चाहिए। बिजली के खराब उपकरण के कारण ग्रह कलेश और तनाव बढ़ सकता है।
घर में रहेगी सुख- शांति-
कलह से निपटने में केसर का भी उपाय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए चुटकी भर केसर को पानी में मिलाकर स्नान करें। स्नान के बाद पूजा पाठ करें और फिर केसर का तिलक लगाएं। केसर वाला दूध पीने से भी घर में शांति आती है और क्लेश नहीं होता।
घर में न बिखरे हों जूते-चप्पल-
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी घर में जूते-चप्पल इधर-उधर नहीं फेंकने चाहिए। ऐसा करने से गृह कलेश बढ़ता है और धन की बर्बादी भी होती है। जूते-चप्पलों को पहनने के बाद हमेशा व्यवस्थित तरीके से रखना चाहिए। इसके अलावा अगर परिस्थिति थोड़ी ज्यादा खराब हो तो किसी विशेषज्ञ से सलाह लें कर ही कोई काम करे।

प्रस्तुत – ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश पाठक
सम्पर्क – +919508341776, +919431339858

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading