धर्मjamhedpur-rural-devotees-चाकुलिया के शिल्पी महल काली मंदिर की स्थापना दिवस पर निकली भव्य...
spot_img

jamhedpur-rural-devotees-चाकुलिया के शिल्पी महल काली मंदिर की स्थापना दिवस पर निकली भव्य कलश यात्रा

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के शिल्पी महल क्लब द्वारा निर्मित मां काली मंदिर की स्थापना दिवस पर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई. कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तालाब से महिलाओं ने कलश में जल भरकर गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. मंदिर में कलश स्थापित कर मां काली की पूजा की गई. पूजा के पश्चात दोपहर में भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पश्चिम बंगाल के शिलदा से आए पूजारी स्वरूप घोषाल, चाकुलिया के पंचानन पंडा और मंदिर के पूजारी प्रदीप ओझा ने मंत्रोच्चारण कर विधिवत रूप से मां काली की पूजा की. अवसर पर मंदिर कमेटी के सचिव अमित राय ने बताया कि मां काली मंदिर की स्थापना आज ही के दिन वर्ष 2013 में हुई थी. आज मंदिर स्थापना की पूजा की गई. उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को विधिवत रूप से मां काली की पूजा की जाएगी. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष विनोद लोधा, सचिव अमित राय, अनुप महंती, कोषाध्यक्ष चित्तरंजन घोष, सत्यरंजन दत्त, दीप चक्रवर्ती, सपन पानी, दिनेश शुक्ला, नंदन ओझा समेत अन्य जुटे हुए हैं.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!