जमशेदपुर : जमशेदपुर के भुइयाडीह के पटेलनगर प्रीतम पार्क में श्रीश्री दुर्गा एवम काली पूजा कमेटी के साथ द्वारा गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त पर दुर्गा पूजा पंडाल का भूमिपूजन किया गया. भूमिपूजन विद्वान पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चार के बीच संरक्षक पवन अग्रवाल के द्वारा किया गया. इस अवसर पर मां दुर्गा के वंदना के साथ विधवत पंडाल निर्माण कार्य की शरुआत हुई. पवन अग्रवाल के अनुसार पटेल नगर में पूजा का यह दूसरा वर्ष है. पंडाल निर्माण के लिए कोलकोता के कोलाघाट से कुशल कारीगरों को बुलाया गया है. पूजा में मुख्य आकर्षण मां दुर्गा की प्रतिमा होगी, जो काफी भव्य और दिव्य होगा. सबसे महत्वपूर्ण है कि पूजा महोत्सव में महिलाओं की मुख्य भूमिका होती है. (नीचे भी पढ़ें)
इस वर्ष मैदान में मेला लगाने की भी योजना है. पूजा को पूरे भक्तिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय हुआ है. भूमि पूजन के लिए नीतिबाग कॉलोनी, पटेल नगर, भुइयाडीह, कल्याणनगर, कान्हु भट्टा सहित आस पास के बस्तियों में घर घर आमंत्रण पत्र का वितरण पूजा समिति ने कर लोगो को निमंत्रित किया था. साथ ही साथ बस्ती के डॉक्टर, वकील, इंजीनियर गणमान्य लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. भूमिपूजन में केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अचित्तं गुप्ता, भाजपा नेता बलदेव भुइयां, रमेश विश्वकर्मा, सुरेश शर्मा, संतोष कुमार, राजेन्द्र कुमार को समिति की ओर से अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया. पूजन कार्यक्रम में एडवोकेट आरके सिंह, शिक्षाविद मानस चक्रवर्ती, मुकेश सिंह, सजल भटाचार्य, अजय ठाकुर, ओपी सिंह, राजू राव, गौतम प्रमाणिक, नियोगी, एसएन सरकार मुख्य रूप से शामिल हुए.