धर्मJamshedpur-Hanuman-Chalisa : साकची के श्री अग्रसेन भवन में अखंड सवा लाख हनुमान...
spot_img

Jamshedpur-Hanuman-Chalisa : साकची के श्री अग्रसेन भवन में अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ 1 नवंबर से

राशिफल

जमशेदपुर : सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम, टाटानगर शाखा की ओर से श्रीश्री बालाजी महाराज का अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन आगमी 1 (मंगलवार) से 11 नवम्बर (शुक्रवार) तक किया गया है. यह आयोजन साकची श्री अग्रसेन भवन में प्रतिदिन होगा. 61 जोड़ी के द्वारा संकल्प और अखंड सवालाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ 01 नवम्बर की सुबह 10 बजे होगा. इससे पहले सुबह 07.30 बजे साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित महालक्ष्मी दादी मंदिर में गौ पूजन, तत्पश्चात सुबह 08 बजे श्री हनुमान ध्वजा पदयात्रा शुरू होगी, जो साकची अग्रसेन भवन तक जायेगी. 11 दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान की सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस संबंध में गुरुवार को अयोजकों ने बिष्टुपुर राजस्थान भवन में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि श्रीश्री नरसिंह बांध बालाजी की कृपा से इस धार्मिक अनुष्ठान के सभी कार्यक्रम परमश्रद्धेय संतोष भाई (बर्नपुर) के सानिध्य में होगें. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने बताया कि 6 नवम्बर (रविवार) से 10 नवंबर (गुरुवार) तक प्रतिदिन सुबह 09 से दोपहर 12 बजे तक श्रीराम हनुमत कथा होगी. परमश्रद्धेय श्रीराम मोहन महाराज कथा वाचन करेंगे। 09 नवम्बर बुधवार को दोपहर 03 बजे से श्री राणी सती दादी का मंगलपाठ होगा. भजन गायक मनोज सैन मंगलपाठ वाचन करेंगे. 10 नवम्बर की शाम 04 बजे से कथा वाचिका रेखा पारिख द्वारा संगीतमय सामूहिक सुन्दरकांड का पाठ किया जायेगा. इसी प्रकार 11 नवम्बर की शाम 04 बजे से संगीतमय हनुमान चालीसा एवं भजनों की अमृत वर्षा होगी।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!