जमशेदपुर : जमशेदपुर में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा छठ के महापर्व के अवसर पर मानगो के डिमना रोड स्थित हीरा होटल के सामने दुर्गा पूजा मैदान में छठव्रतधारियों के बीच निशुल्क: फल और सुप का वितरण किया जाएगा. यह जानकारी बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने मानगो गुरुद्वारा के प्रांगण में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिया गया. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विकास सिंह ने बताया कि विगत छः वर्षों से संघ के द्वारा छठ वर्तधारियों के बीच नि:शुल्क फल और सुप का वितरण किया जाता रहा है. कोविड-19 के समय संघ के द्वारा प्रसाद आपके द्वारा का कार्यक्रम आयोजित कर फल और सुप का वितरण किया गया था. (नीचे भी पढ़ें)
इस वर्ष 18 नवंबर शनिवार को प्रातः 11:00 बजे से मानगो डिमना रोड के हीरा होटल के समीप दुर्गा पूजा मैदान में छठ व्रतधारीयों के बीच नि:शुल्क केला, नारियल, सेव, संतरा, गागल, गन्ना एवं सूप का वितरण किया जाएगा. संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे मानगो क्षेत्र में जरूरतमंद छठवर्तधारियों के बीच पूर्व में कूपन का वितरण किया जाएगा. फल लेने आए छठ व्रतधारियों को कपड़े के झोले में फल दिया जायेगा, फल की मात्रा इतनी रहेगी कि आसानी से कोई भी अपना पर्व कर सकेंगे. संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से विकास सिंह, किशोर बर्मन, सुशीला शर्मा, मधु सिन्हा, संजु सिंह, शिवकुमारी देवी, बबीता शर्मा, पंचा देवी, संदीप शर्मा, दुर्गा दत्ता, राम सिंह मुख्य रूप से शामिल थे.