धर्मjamshedpur hindu new year celebration - जमशेदपुर में निकली हिंदू नववर्ष की...
spot_img

jamshedpur hindu new year celebration – जमशेदपुर में निकली हिंदू नववर्ष की शोभा यात्रा, शांतिपूर्वक संपन्न, मानगो डिमना रोड से साकची तक निकली शोभा यात्रा, आरएसएस नेताओं के साथ शामिल हुए मंत्री बन्ना गुप्ता, कदमा, एग्रिको, टेल्को, बागबेड़ा में भी निकली शोभा यात्रा, विधायक सरयू राय समेत कई दिग्गज हुए शामिल

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर में हिन्दू नववर्ष के मौके पर निकाला गया जुलूस या शोभायात्रा सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल सुबह से ही अपने ड्यूटी स्थल पर मुस्तैद रहे. जमशेदपुर की उपायुक्त विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जुलूस शुरू होने से पहले डिमना चौक, आम बगान, कदमा गणेश पूजा मैदान का निरीक्षण किया साथ ही जुलूस के रूट का भी जायजा लेते हुए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर तथा जिले के अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. जुलूस के दौरान 10 और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को अपने सेंटर तक पहुंचने में कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए पदाधिकारी मुस्तैद रहे. असामाजिक तत्व या बाइकर गैंग जुलूस मार्ग में घुसकर कोई हुड़दंग नहीं करें इसको लेकर भी जिले के वरीय पदाधिकारी लगातार अपने अधीनस्थों को दिशा- निर्देश देते रहे. उपायुक्त ने जिला कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से हरेक गतिविधि पर नजर रखी. इस दौरान जुलूस कहीं ज्यादा देर रूका हो या बाइकर्स गैंग कहीं जमावड़ा लगाता दिखा तो तत्काल संबंधित जोन के मजिस्ट्रेट को सूचित कर उन्हें आगे बढाने का निर्देश देती रहीं. उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने जुलूस या शोभायात्रा के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस बल व प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों तथा आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी के सहयोग एवं आपसी सामंजस्य से उत्सव का यह अवसर शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. (नीचे भी पढ़ें)

मानगो डिमना रोड से साकची तक निकली शोभा यात्रा, भाजपा नेताओं के साथ दिखे मंत्री बन्ना गुप्ता
जमशेदपुर में हिंदू नववर्ष के पूर्व संध्या पर हिंदू नववर्ष यात्रा के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई. मानगो के डिमना से ढोल-नगाड़े, डीजे संगीत, बैंड-बाजा एवं मनोरम झांकी के साथ निकली शोभायात्रा में हजारों सनातन प्रेमियों ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर भाग लिया. हिन्दू नववर्ष यात्रा के अध्यक्ष रामबाबू तिवारी के नेतृत्व में निकाले गए शोभायात्रा का डिमना से लेकर नेताजी सुभाष मैदान तक के रास्ते में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठन के लोगों द्वारा जमकर स्वागत किया गया एवं पुष्पवर्षा कर सेवा प्रदान की गयी. शोभायात्रा संध्या 4 बजे प्रारंभ हुई जो डिमना चौक के रास्ते मानगो गोलचक्कर होकर साकची स्थित नेताजी सुभाष मैदान (आमबगान) में सम्पन्न हुई. इससे पहले, डिमना में शोभायात्रा में शामिल हुए आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवं भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह एवं आरएएस के वरिष्ठ प्रचारक सुमन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत अन्य अथितियों का आयोजकों द्वारा शक्ति के प्रतीक तलवार एवं केसरिया पगड़ी भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवं भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने लौहनगरीवासियों को हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की शुभकामनाएं व्यक्त की. शोभायात्रा को संबोधित करते हुए कर्मवीर सिंह ने कहा कि भारतीय नववर्ष हमारे सांस्कृतिक विरासत है. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ब्रह्मा जी सृष्टि की रचना थी. भगवान विष्णु का प्रथम अवतार भी इसी दिन हुआ था. नववर्ष में प्रकृति मे नयापन होता है. पेड़ पौधों फुल-मंजर, कली इसी समय आने आरम्भ होते है. हिंदू नववर्ष सबके लिए गर्व का क्षण है। हम सभी देशवासियों को अपनी जीवन संस्कृति के रक्षा करने लिए तत्पर रहना चाहिए. शोभायात्रा में हिन्दू नववर्ष यात्रा के संस्थापक मृत्युंजय कुमार, भाजपा नेता नीरज सिंह, विकास सिंह, अनिल ठाकुर, दीपक झा, शैलेन्द्र सिंह, महेश सिंह, नितिन त्रिवेदी, अजय तिवारी, गड़डू सिंह, राजा दुबे, धर्मेंद्र प्रसाद, दसरथ शुक्ला, अजय सिंह, रवि जायसवाल, मनोज वाजपेयी, श्वेता कुमारी, मिट्ठू चौधरी, शशि यादव, विकास सिंह समेत हजारों सनातनी बंधुओं का योगदान रहा. (नीचे भी पढ़ें)

बागबेड़ा में महिलाओं ने निकाला जुलूस
जमशेदपुर नारी शक्ति के तत्वधान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर सिद्धू कानू मैदान बागबेड़ा से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा डीबी रोड, लाल बिल्डिंग, त्रिमूर्ति चौक होते हुए कीताडीह दुर्गा पूजा मैदान में जाकर समापन किया गया. यात्रा का नेतृत्व संरक्षक डॉ कविता परमार, कुसुम पूर्ति और संयोजक एम मुक्ता कर रही थी. इस यात्रा में विभिन्न पंचायतों के महिला संगठन की बहनें,पंचायतों के जनप्रतिनिधि, गायत्री परिवार की बहनें, शिव चर्चा वाली बहनें, बागबेड़ा गुरुद्वारा की बहनें, बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पूजा कमिटी की बहनें, कीताडीह काली मंदिर की बहनों के साथ यात्रा में 5000 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया. भगवा ध्वज के साथ साथ पीले और भगवा कपड़े में महिलाएं यात्रा का शोभा बढ़ा रहीं थीं. यात्रा का आकर्षण सुंदर राम लक्ष्मण और सीता के साथ हनुमान जी की झांकी थी. यात्रा का समापन दुर्गा पूजा मैदान में दुर्गा जी की आरती के साथ हुआ। सभी ने एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी. (नीचे भी पढ़ें)

हिंदु जन जागरण मंच के तत्वावधान में एग्रिको से निकली विराट हिंदु नववर्ष यात्रा. महिलाओं एवं युवाओं में उतसाह
हिंदु जन जागरण मंच के तत्वावधान में विराट हिंदु नववर्ष शोभा यात्रा जमशेदपुर के एग्रिको से निकलकर साकची नेताजी सुभाष मैदान (आमबगान मैदान) में आकर विराम लिया. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में युवा, महिलाओं तथा अन्य ने भगवा वस्त्र धारण कर तथा हाथ में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम के उदघोष के साथ यात्रा की शोभा बढाई. यात्रा में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी शामिल हुए. यात्रा एग्रिको गोलचक्कर से निकलकर, भालुबासा होते हुए साकची सट्रेट माईल रोड से साकची बड़ा गोलचक्कर होते हुए बागेजमशेद तक पहुंची तत्पश्चात हिंदु उत्सव समिती की कदमा से चलकर आ रही शोभायात्रा में मिल गई और दोनों समितियों की यात्रा एकसाथ जुबली पार्क के सामने से होते हुए नेताजी शुभाष चंद्र बोस मैदान में जाकर विराम लिया. नेताजी सुभाष मैदान में माँ भारती की सामुहिक आरती की गई और कार्यक्रम का समापन किया गया. यात्रा को सफल बनाने में मुख्य रूप से मंच के अध्यक्ष अमित शर्मा, सतीश सिंह, अक्षय कोड़ा, राम नारायण शर्मा, सुबोध श्रीवास्तव, मंजु सिंह, मनोज सिंह उज्जैन, संजीव आचार्या, मनिष हिंदुस्तानी, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, काशीनाथ प्रधान, नवीन कुमार, अमरेश राय, शुभम विश्वकर्मा, राजीव चौहान, रचित जयसवाल, सुमित साव, भूपेश सिंह, रंजिता राय, पुतल सिंह, मिष्टु सोना, वंदना नामता, भाष्कर मुखी, चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, दुर्गा राव, शंकर कर्मकार, बबलू झा, कैलाश झा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रेम सक्सेना सहित अन्य उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

कदमा से निकली शोभा यात्रा में जुटे दिग्गज
हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले कदमा से शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान कदमा मंगल सिंह क्लब से यह जुलूस निकाली गयी, जो विभिन्न इलाकों से होते हुए सीधे साकची आमबगान मैदान तक पहुंचा. यहां जय श्रीराम के नारे लगाये गये. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया. इस कार्यक्रम में ब्रजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, शंभू सिंह समेत अन्य लोग शामिल हुए. (नीचे भी पढ़ें)

टेल्को से निकली पहली बार निकली शोभा यात्रा
जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र से श्रीराम सेना की टीम ने पहली बार शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान टेल्को राम मंदिर से निकलकर विभिन्न इलाकों से होते हुए शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान युवाओं में काफी जोश दिखा. संस्थापक सोनू सिंह के नेतृत्व में लोगों ने जुलूस में शामिल होकर जयश्री राम का नारा लगाये.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading