धर्मJamshedpur jugsalai chhath ghat - छठ घाट सफाई में जुटी श्रीश्री महाकालेश्वर...
spot_img

Jamshedpur jugsalai chhath ghat – छठ घाट सफाई में जुटी श्रीश्री महाकालेश्वर समिति, जेसीबी मशीन से कराई जा रही सफाई, तैयारी जोरों पर

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित श्रीश्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति रात दिन एक करके भव्य घाट बना रही है. संरक्षक विजय सिंह (पप्पू सिंह) ने बताया की समाजसेवी राजेश मेंगोटिया ने पोकलन दिया है एवं जुगसलाई नगर परिषद का सहयोग मिल रहा है. रात दिन बीस मजदूर कार्य कर रहे है एवं समिति के सभी सदस्य जोर शोर से लगे है. नगरपालिका द्वारा चलन्त शौचालय एवं पानी का टैंकर की व्यवस्था की जाएगी. ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा चाय बिस्कुट की व्यवस्था एवं सामाजिक संस्था बासुकीनाथ कंवड़िया मण्डली और राजस्थान क्लोथ के सास्वत् जी के द्वारा वर्तियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की जायेगी. (नीचे भी पढ़ें)

नदी घाट में वर्त्तधारियों के लिए 20 चेंजिग रूम 20 हाईमास्ट लाइट, गंगाजल, चाय बिस्कुट, आम दातुन, अगरबत्ती दुध की नि:शुल्क व्यवस्था समिति के द्वारा किया जायेगा. वर्तियों के आवागमन हेतु लगभग दो किलोमीटर तक पुरे रास्ते पर कालिन बिछाया जायेगा. छठ वर्त्तधरियो को सभी सुविधा देने के लिए समिति प्रयासरत है. विकलांग एवं असमर्थ वर्त्तधरियो को लाने लें जाने के लिए समिति के सदस्य अपने वाहन तैयार रखेंगे. समिति के संरक्षक विजय सिंह (पप्पू सिंह), अध्यक्ष वीरबहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह, महासचिव राकेश सिंह, दीपक हलदिया नारायण सिंह, संतोष दुबे, सतीश गोयल, सुधांशु, साहिल सोनकर, अमन चौधरी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!