
जमशेदपुर : श्री राणी सती सत्संग समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जुगसलाई में 22वें श्री मंगसीर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस दो दिवसीय महोत्सव में महिलाओं द्वारा दादी का मंगल पाठ तथा दादी की जीवनी पर आधारित झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगी. समिति की ओर से बताया गया है कि इस कार्यक्रम में पहले दिन यानी 27 नवंबर (शनिवार) को मंगलपाठ जुगसलाई के रंग लाल मैरेज हॉल, डी कोस्टा रोड में किया जायेगा. (नीचे भी पढ़ें व देखें वीडियो)
मंगल पाठ के लिए पुणे से कलाकार प्रियंका गुप्ता को आमंत्रित किया गया है. इसके सात ही कोलकाता के सोनू व डान्स ग्रुप द्वारा दादी जी की जीवनी पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जाएगी. दूसरे दिन यानी 28 नवंबर (रविवार) की संध्या 7 बजे से स्थानीय गर्ल्स स्कूल रोड स्थित श्री राणी सती मंदिर में भजनों व नृत्य नाटिक का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही यह महोत्सव संपन्न होगा. भजन के लिए आमंत्रित कलाकारों में कोलकाता के देवकी नंदन मालपानी, नेहा कौर और सुधीर शर्मा शामिल हैं.