
जमशेदपुर : विश्वकर्मा समाज की ओर से बाराद्वारी विश्वकर्मा भवन में भगवान विश्वकर्मा की भव्य मूर्ति स्थापित की जा रही है. इसको लेकर शनिवार को विश्वकर्मा मंदिर से स्वर्णरेखा नदी तक विशाल कलश यात्रा निकाली गई. इसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए और समाज के लोगों की हौंसलाफ़जई की. बता दें कि रविवार को बनारस से भगवान विश्वकर्मा के संगमरमर की विशाल मूर्ति मंगाई गई है. जिसे रविवार को विधिवत स्थापित की जाएगी. इस कलश यात्रा में समाज की हजारों महिलाओं ने हिस्सा लिया और गाजे- बाजे के साथ पूरे विधि विधान के साथ नदी से पवित्र जल लेकर मंदिर प्रांगण पहुंची. जहां वैदिक रीति-रिवाज के साथ प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हुआ.
