

जमशेदपुर : अंधकार से प्रकाश की ओर सतत जारी यात्रा में माँ काली रूपी शक्ति की आराधना में पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय से सोनारी स्थित सबुज संघ द्वारा आयोजित श्रीश्री सारबजनीन काली पूजा समिति की समारोह, इस्पात नगरी में अपने आप में एक अलग ही पहचान बना ली है। इस वर्ष समिति की 57 वाँ वर्षगांठ की भव्य शुभारम्भ रविवार को केंद्रीय जनजातीय मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा एवं जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से किया । माननीय अतिथि गण मंगल द्वीप प्रज्वलन के साथ-साथ माँ काली की पूजा अर्चना करते हुए काली पूजा एवं दीपावली समारोह की आगाज़ की। उद्घाटन सत्र के दौरान समिति के सभी मेम्बरान, जिसने भारी संख्या में महिलाएँ शामिल रहे. अध्यक्ष आरके शाही तथा सभापति अशोक गोयल के साथ माननीय और वरिष्ठ जनो का गर्मजोशी से स्वागत किये। अशोक गोयल ज्ञापन किये। सनद रहे कि 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आयोजित वार्षिक काली पूजा समारोह के दौरान इस वर्ष सबुज संघ द्वारा कई दिलकश सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 26 अक्टूबर को जनप्रिय टीवी शो “सारेगा मा” के विख्यात गायक कलाकार प्रीतम कुमार और सुरीली तानिया दाम सुर की जादू बिखरेंगे। वहीं 28 अक्टूबर को अभिक शकर पाल, सौरव बनर्जी, सुनैना और पिंकी सरकार राग-रागिनी की मोहजाल में निश्चित रूप से दर्शक-श्रोताओं को एक अन्य दुनिया मे ले जाएंगे। इन कार्योंकर्मों के अलावा 25 अक्टूबर को बच्चे तथा महिलायों के लिए भी विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजक द्वारा पूजा समारोह के हर दिन शाम को मां काली के चरण में आरती पूजन का भी आयोजन किया है जिस दौरान श्रद्धालुयों की भारी उपस्थिति की आयोजक गण अपेक्षा रखते है।
