जमशेदपुर : जमशेदपुर में मां मंगला उषा पर्व पर श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ निकाली कलस यात्रा. भक्तों ने मां से सुख, समृद्धि व स्वस्थ रहने की कामना की. चैत्र माह के आखिरी मंगलवार को आयोजित होने वाली इस पर्व के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग टोलियों में महिलाएं एंव पुरुष बैंड-बाजों के साथ सिर पर कलश व हाथों में पूजा की सामग्रियों को लेकर झूमते, नाचते राम मड़ैया बस्ती समीप खड़कई नदी पहुंचे है. (नीचे भी पढ़ें)
नदी किनारे मां मंगला की प्रारूप को स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना के बाद सभी वापस लौटें. दोपहर बाद से भालूबासा से भुइयांडीह नदी किनारे स्थित मां मंगला की मंदिर में बलि देने के अलावे बडे़ पैमाने पर विधिवत पूजा की जायेगी. पूजा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान सड़को पर दर्जनों महिलाए मौजूद थे. वहीं मुखी समाज के अध्यक्ष मनोज मुखी ने बताया हर वर्ष हम हर्षोल्लास से मां मंगला की पूजा करते है और क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना करते है.