Jamshedpur : 27वीं शब ए कदर के दिन सहारा सिटी के नमाजगाह में तरावीह की नमाज और पूरे मुल्क में अमन, सभी लोगों की सेहत व तंदुरुस्ती के लिए दुआएं मांगी गयी

राशिफल

जमशेदपुर : खत्म तरावीह : गुरुवार को 27वीं शब ए कदर के दिन सहारा सिटी के नमाजगाह में तरावीह की नमाज में कुरान खत्म हुआ। सहारा सिटी की नमाजगाह में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी तरावीह की नमाज की व्यवस्था की जाती है जहां लगभग 200 लोग नमाज अदा करते हैं। खत्म उल कुरान के दिन सभी लोग बहुत उत्साहित थे। कारी हकीम साहब ने पूरे मुल्क में अमन शांति, सभी लोगों के सेहत और तंदुरुस्ती के लिए दुआएं मांगी। तरावीह की नमाज के बाद नमाजी हजरात के लिए शीरनी, दम किया हुआ पानी, लस्सी और दुआ की किताब का वितरण किया गया। साजिद असर ने सहारा सिटी रमजान कमेटी की ओर से ने सभी सहारा सिटी वासियों का उनके भरपूर सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया और आगामी 5 मई को होने वाली ईद मिलन प्रोग्राम के लिए सभी को आमंत्रित किया ।  इस अवसर पर इकबाल शरीफ, सय्यद जावेद, सादिक खान, नदीम मिर्जा, सोहैल खान, मजहर खान, ताहिर खान, शहबाज, असलम और अन्य लोग ने मुख्य भूमिका निभाई।

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!