जमशेदपुर : झामुमो जमशेदपुर के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो कदमा के उलियान में हो रहे सार्वजनिक राधा गोविन्द हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए एवं पूजा-अर्चना कर लोक कल्याण, क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की. इस अवसर पर गोपाल महतो ने कहा कि कई दशकों से प्रति वर्ष उलियान में क्षेत्र की खुशहाली के लिए संकीर्तन का आयोजन उलियान वासियों के द्वारा किया जाता है. संकीर्तन में शामिल होने से मन मे शांति मिलती है एवं शरीर में ऊर्जा का संचार होता है. इस अवसर पर झामुमो के राजेश महतो, रॉकी सिंह, पप्पू महतो, संदीप महतो, विष्णु महतो, बबलू महतो, सोमनाथ मुख़र्जी एवं कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.