जमशेदपुरः गुरुवार 25 फरवरी को पुष्य नक्षत्र का बहुत ही अच्छा संयोग बन रहा है. वहीं सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि और रवियोग एक साथ बनने के अवसर पर खरीदारी का विशेष मूहुर्त माना जा रहा है. इस दिन खरीदारी से घर में सुख और समृद्धि आती है. वहीं, इस दिन पैसा का लेन देन करने से सफलता प्राप्त होगी और कार्य में समृधि आयेगी. बता दे कि पुष्य योग आज दोपहर करीब 1.23 बजे से कल के 1.27 बजे तक रहेगा.इस दौरान खरीदारी के लिए दो दिन मिल रहे है. लेकिन ज्योतिष के मुताबिक, पुष्य नक्षत्र सुबह सूर्य उदय के साथ ही खरीदारी और शुभ काम किया जा सकता है. इस दिन जमीन की रजिस्ट्री करने से सफलता प्राप्त होगी. कोई व्यापार का कार्य प्रारंभ किया जा सकता है. इस दिन पूजा- पाठ कर गाड़ी के साथ गहना भी खरीद सकते है. ज्योतिषों के अनुसार कुल 27 नक्षत्र होते है इसमें से पुष्य नक्षत्र को राजा माना जाता है. इसे अमरेज्य भी कहा जाता है.
Jamshedpur:पुष्य नक्षत्र 25 फरवरी को, तीन महायोग एक साथ, खरीदारी से होगी वृद्धि, जानें प्रॉपर्टी और गाड़ी खरीदने का शुभ मुहू्र्त
[metaslider id=15963 cssclass=””]