Jamshedpur ram katha – बारीडीह दुर्गापूजा मैदान में मारुतिनंदन हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ सह रामकथा का तीसरा दिन, प्रतिमा की विविध उपचार के साथ हुई अधिवास पूजा

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर : श्री पंचवटी हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा एवं श्री 1008 मारुति नंदन हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ मंगलवार से हुआ है. इसी क्रम में सोमवार को बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान से कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें 501 महिलाएं सिर पर मंगल कलश लिए यात्रा में शामिल हुई. आयोजन स्थल से कलश यात्रा बारीडीह बस्ती स्वर्णरेखा घाट पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल में कलश लेकर पुनः आयोजन स्थल पहुंची यहां आचार्य राजीव लोचन के द्वारा विधि विधान से कलश स्थापना किया गया. सारे अनुष्ठान पुजारी छोटू कांत झा की देखरेख में संपन्न हो रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)

सोमवार को कलश यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. वहीं श्री राम कथा में कथा का महत्व बताने बक्सर से कथावाचक उमेश्वर शरण महाराज आए हैं. कथा के दूसरे दिन अन्नाधिवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा-अर्चना की गयी. अन्न से प्रतिमाओं को आकंठ ढककर 101 किलो चना, 101 गेहूं और 101 किलो पांच प्रकार के दाल से अन्नाधिवास कराया गया. (नीचे भी पढ़ें)

वहीं गुरुवार को फूलों से पूरी तरह ढककर फुलाधिवास, विभिन्न गंधों से गंधाधिवास, घृत से घृताधिवास, वस्त्रों से वस्त्राधिवास व सबसे अंत में शय्याधिवास की पूजा की गयी. मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर चल रहे यज्ञ में मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंड में आहुतियां दी गयी. गौरतलब है कि 25 अप्रैल से कथा शुरू हो गयी है, जो तीन मई चलेगी. चार मई को पूर्णाहुति और भंडरा का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन को सफल बनाने में देवाशंकर सिंह, वेध कैलाश महतो, संजय सिंह, सरोज चौधरी, हरेंद्र तिवारी, बाबू सिंह, बबलू साही, विशाल सिंह आदि योगदान दे रहे हैं.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!