चाकुलिया : चाकुलिया में शनिवार कि सुबह श्याम युवा सत्संग समिति के तत्वधान में श्याम बाबा की भव्य झांकी और विशाल निशान यात्रा निकाली गयी. कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला परिसर से निशान यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई. निशान यात्रा में अपने हाथों में निशान ध्वज लेकर पुरुष और महिला श्रद्धालु श्याम बाबा के जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)
श्याम बाबा के जयकारे से पूरा चाकुलिया गूंज उठा. गौशाला परिसर में पूजा अर्चना और आरती कर निशान यात्रा निकाली गई. विशाल यात्रा में एक वाहन पर श्याम बाबा की झांकी आकर्षण की केंद्र थी. मुख्य बाजार मार्ग से गुजरते हुए निशान यात्रा बिरसा चौक पहुंची और यहां से स्टील फैक्ट्री स्थित श्याम वाटिका पहुंचकर समाप्त हुई. (नीचे भी पढ़ें)
निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर समाजसेवियों द्वारा शरबत और शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. निशान यात्रा में शामिल युवक एक दूसरे को गुलाल लगाकर नाचते और झूमते हुए निशान यात्रा में चल रहे थे. (नीचे भी पढ़ें)
मौके पर परमेश्वर रूंगटा, भरत रूंगटा, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सुमित लोधा, प्रभात झुनझुनवाला, दीपक झुनझुनवाला, अविनाश सुरेखा, मुरारी लाल शर्मा, विनीत रूंगटा, सुभाष लोधा, संजय लोधा, राजकुमार अग्रवाल, संजय बकरे वाला, राजेश छावछेरिया, विशाल कुमार लोधा, विनय कुमार, आलोक लोधा, पंकज अग्रवाल, आनंद शर्मा, नीरज केडिया, अमित भारतीय, कन्हैया सहल, नटू शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.