
चाकुलिया : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित राणी सती मंदिर परिसर में राणीसती मेला का आयोजन समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को मेला आयोजन समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया. पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आए विजय गर्ग एंड टीम के कलाकारों ने गणेश वंदना के साथ भजन की शुरुआत की. देर रात तक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर लोगों को कार्यक्रम में बांधे रखा, श्रोताओं देर रात तक भजनों पर झूमते रहे और रातभर मंदिर परिसर दादी के जयकार से गूंजता रहा. अवसर पर मारवाड़ी समुदाय की महिलाएं पारंपरिक परिधान में हाथों में मेहंदी रचाएं दादी की मंगल पाठ में शामिल हुई. (नीचे भी पढ़ें)

मंगलपाठ नृत्य नाटिका सहित प्रस्तुत किया गया. महोत्सव के अवसर पर आयोजन समिति द्वारा दादी की भव्य सजावट की गयी थी. महोत्सव में दादी की श्रृंगार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. मौके पर भरत झुनझुनवाला, प्रभात झुनझुनवाला, दीपक झुनझुनवाला, विजय लोधा, अमित भारतीय, बिट्ठल शर्मा, पप्पू लोधा, मुन्ना केरिया, पंकज खुराना, माधव झुनझुनवाला, राजेश छावछेरिया, मुकुंद झुनझुनवाला, हरी रूंगटा, संजय बाकरेवाला, माधवी झुनझुनवाला, अंजू झुनझुनवाला, नीता झुनझुनवाला समेत अन्य उपस्थित थे. भजन संध्या के पूर्व आयोजन समिति द्वारा भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया था. भंडारा में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.