Jamshedpur rural – घाटशिला में अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन, महामंत्र जाप से भक्तिमय हुआ क्षेत्र

राशिफल

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड अन्तर्गत चाकदोहा गांव में अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू भी संकीर्तन में शामिल हुई. उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर अच्छी बारिश की कामना की. मुर्मू ने कहा कि हरे कृष्ण महामंत्र के जाप से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो जाता है. भक्ति में ही शक्ति निहित है. हरिनाम से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है. श्रीमती मुर्मू के साथ बांकी पंचायत के मुखिया फागु सोरेन, उपमुखिया बिशु टुडू, ज़िप प्रतिनिधि हरिहर हेम्ब्रम भी संकीर्तन में शामिल हुए. संकीर्तन को सफल बनाने में जगन्नाथ महतो, मंटु महतो, नरेन महतो, चंदन नारायण देव, स्वपन सिंह देव, अभिजीत नारायण देव, फणीभूषण महतो, सुबल नारायण देव, वीरेंद्र नाथ धल समेत अनेक सदस्य जुटे रहे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!