जमशेदपुर : श्रीश्री सार्वजनिक जगधत्री पूजा कमेटी तिलकागढ़, हालुदबनी में की ओर से जगधात्री पूजा का आयोजन किया गया है. यहां विधि-विधान से मां जगधात्री की पूजा की गयी. पूजा में जिला पार्षद पूर्णिमा मल्लिक शामिल हुई और पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए खुशहाली की कामना की. जगधत्री मां सभी का कल्याण करें. मणिक मल्लिक ने जगत को धारण करने वाली मां दुर्गा की शक्ति स्वरूपा जगद्धात्री की पूजा की. साथ ही मां जगधात्री से परिवार की सुख, शांति और समृद्वि का मन्नत मांगी. पूजा-अर्चना के दौरान विशेषकर बंगाली समुदाय के लोग काफी संख्या में जुटे. स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में बंगाल से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. इस दौरान भंडारा में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.